SSC Exam Calendar 2022 Out, Download Calendar, जाने कब होगी कौन सी परीक्षा, Detailed Explanation

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है, आज मैं आपको Staff Selection Commission (SSC) द्वारा SSC Exam Calendar 2022 जो जारी किया गया है उसके बारे में विस्तृत जानकारी देने जा रहा हूं अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी है तो अंत तक इस पोस्ट में बने रहें यहां आपको बहुत ही सरल भाषा में, SSC Exam Calendar 2022 के विषय में मैं आपको जानकारी देने जा रहा हूं तो ध्यानपूर्वक इस पोस्ट को पढ़ें।

Staff Selection Commission द्वारा 17 दिसंबर 2021 को SSC Exam Calendar 2022 जारी किया गया। इस कैलेंडर में SSC ने कुल 15 परीक्षा के विषय में नोटिस दिया है। इस कैलेंडर में SSC ने बताया कि यह 15 परीक्षा के कंप्यूटर आधारित परीक्षा पेपर-1 का परीक्षा नोटिस कब आएगा, आवेदन शुरू होने की तारीख, आवेदन करने की अंतिम तिथि, परीक्षा तिथि के विषय में विस्तृत जानकारी दी है।

वैसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी की तलाश में है उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। वैसे उम्मीदवार जो कर्मचारी चयन विभाग में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं वह अच्छे से इस नोटिस को पढ़ें और जिस पोस्ट में उन्हें अपना भविष्य बनाना है उसकी आवेदन शुरू होने की तिथि,आवेदन करने की अंतिम तिथि तथा परीक्षा तिथि को ध्यान में रखते हुए तैयारी शुरू कर दें।

SSC exam calendar 2022 :-

Staff Selection Commission द्वारा जारी कैलेंडर में कुल 15 परीक्षाओं का नोटिस जारी किया गया है हमारे इस आलेख में हमने इन सभी परीक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी है नीचे आप SSC Calendar 2022 को देख सकते हैं तथा यदि आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

1. Combined Graduate Level Examination, 2021

2. Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination, 2021

3. Multi Tasking (Non-Technical) Staff Examination, 2021

4. Selection Post Examination, Phase-X, 2022

5. Recruitment of Head Constable (Ministerial) in Delhi Police Examination-2022

6. Recruitment of Constable (Driver) in Delhi Police Examination-2022

7. Recruitment of Head Constable (AWO/TPO) in Delhi Police Examination-2022

8. Sub-Inspector in Delhi Police and Central Armed Police Forces Examination, 2021

9. Junior Hindi Translator, Junior Translator and Senior Hindi Translator Examination, 2021

10. Scientific Assistant in IMD Examination, 2022

11. Recruitment of MTS (Civilian) in Delhi Police Examination- 2022

12. Junior Engineer (Civil, Mechanical, Electrical and Quantity Surveying & Contracts) Examination, 2021

13. Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Examination, 2021

14. Recruitment of Constable (Executive) Male/Female in Delhi Police Examination, 2022

15. Constables (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFs), NIA, SSF and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination, 2022

Staff Selection Commission (SSC) के माध्यम से आयोजित की जाने वाले विभिन्न परीक्षाओं का विवरण

Staff Selection Commission द्वारा जारी कैलेंडर में कुल 15 परीक्षाओं का नोटिस जारी किया गया है वे सभी परीक्षाएं इस प्रकार हैं :-

Sl. No.Name of ExaminationTier/PhaseDate of Advt.Closing dateDate of Exam
1.Combined Graduate Level Examination, 2021Tier-I (CBE)*23-12-202123-01-2022Apr-22
2.Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination, 2021 Tier-I (CBE)*01-02-202207-03-2022May-22
3.Multi Tasking (Non-Technical) Staff Examination, 2021Tier-I (CBE)*22-03-202230-04-2022Jun-22
4.Selection Post Examination, Phase-X, 2022CBE*10-05-202209-06-2022Jul-22
5.Recruitment of Head Constable (Ministerial) in Delhi Police Examination-2022CBE*17-05-202216-06-2022Sep-22
6.Recruitment of Constable (Driver) in Delhi Police Examination-2022CBE*27-06-202226-07-2022Oct-22
7.Recruitment of Head Constable (AWO/TPO) in Delhi Police Examination-2022CBE*04-07-202203-08-2022Nov-22
8.Sub-Inspector in Delhi Police and Central Armed Police Forces Examination, 2021Paper-I
(CBE)*
14-08-202213-09-2022Dec-22
9.Junior Hindi Translator, Junior Translator and Senior Hindi Translator Examination, 2021Paper-I
(CBE)*
22-08-202221-09-2022Dec-22
10.Scientific Assistant in IMD Examination, 2022CBE*29-08-202228-09-2022Jan-23
11.Recruitment of MTS (Civilian) in Delhi Police Examination- 2022CBE*11-10-202215-11-2022Feb-23
12.Junior Engineer (Civil, Mechanical, Electrical and Quantity Surveying & Contracts) Examination, 2021Paper-I
(CBE)*
28-11-202227-12-2022Mar-23
13.Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Examination, 2021CBE*05-12-202231-12-2023Apr-23
14.Recruitment of Constable (Executive) Male/Female in Delhi Police Examination, 2022CBE*09-01-202312-02-2023May-23
15.Constables (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFs), NIA, SSF and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination, 2022CBE*22-02-202331-03-2023Jun-23
*CBE- Computer Based Examination

SSC परीक्षा कैलेंडर 2022 PDF कैसे डाउनलोड करें ?

  • कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से जो परीक्षा कैलेंडर 2021-2022 जारी किया गया है, जिसकी सारी परीक्षाएं 2022 में होंगी उसे डाउनलोड करने का 2 तारीख का पहला तरीका यह है कि आप SSC की आधिकारिक वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं अगर आप इस तरह से डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें। दूसरा तरीका यह है कि हमें नीचे परीक्षा कैलेंडर का PDF आपकी सुविधा के लिए डाला है आप click here पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
  • SSC Exam Calendar 2022 PDF Download करने के लिए सबसे पहले आप SSC की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं।
  • आधिकारिक वेबसाइट में जाने के बाद उम्मीदवार को वेबसाइट के होमपेज में ही Calendar का Section दिखाई देगा जिसमें Examination Calender (29.50 KB) लिखा रहेगा उसके नीचे में Click here का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें अब SSC Calendar 2022 डाउनलोड हो जाएगा।
  • PDF डाउनलोड होने के बाद PDF आपके सामने खुलकर सामने आ जाएगा अब आप इसका प्रिंट आउट ले लें और इसे सुरक्षित रखें।

SSC Official Website : www.ssc.nic.in

Read SSC CGL 2021 Exam Detailed Explanation : Click here

निष्कर्ष :

यहाँ पर हमने आपको “SSC Exam Calendar 2022 Out, Detailed Explanation, Download Calendar, कब कौन सी परीक्षा होगी” के विषय में विस्तृत जानकारी दी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप कमेंट बाक्स के माध्यम से पूछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

Leave a Comment